शादी का सीजन ऑन है, इस सीजन में लड़की और लड़कियों के मन में उत्साह रहता है। इसके लिए वे ढेर सारी तैयारियां करते हैं। इनमे से एक तैयारी प्री वेडिंग शूट है जो इन दिनों ट्रेंडिंग में है। आजकल की बदलती संस्कृति के बीच अब पहाड़ों में भी प्री वेडिंग शूट का चलन बढ़ गया है। कई कपल्स अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए प्री वेडिंग शूट करवाते हैं। अगर आने वाले वेडिंग सीजन में आप भी अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं तो हम आपको उन जगहों के बारे में बता रहे हैं, जो प्री वेडिंग फोटोशूट के हिसाब से ख़ास हैं। अगर आप अपने प्री वेडिंग फोटोशूट को शानदार और यादगार बनाना चाहते हैं, तो आप इन जगहों पर जा सकते हैं…..
मसूरी…..
उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध रोमांटिक हिल स्टेशनों में से एक मसूरी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण जाना जाता है। मसूरी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है जो देहरादून से 35 किमी की दूरी पर है। गढ़वाल हिमालय पर्वत माला की तलहटी के बीच स्थित मसूरी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मशहूर है। बर्फ से ढकी चोटियों के बीच स्थित मसूरी प्री वेडिंग फोटोशूट के हिसाब से खास है। यहां आपको बजट के हिसाब से चीजें आसानी से मिल जाती हैं। मसूरी में आप हैप्पी वैली, कैम्पटी फॉल्स, भट्टा फॉल्स, मसूरी लेक, गन हिल, कंपनी गार्डन और झरीपानी फॉल्स जैसी अलग-अलग लोकेशंस को फोटोशूट के लिए चुन सकते हैं।
ऋषिकेश…..
ऋषिकेश, हिमालय की तलहटी में हरिद्वार से 24 किमी की ऊंचाई पर स्थित आध्यात्मिक शहर है। ऋषिकेश को “गेटवे टू दी गढ़वाल हिमालय” और “विश्व की योग राजधानी” भी कहा जाता है। देश-विदेश से पर्यटक ऋषिकेश घूमने आते हैं। यहां के खूबसूरत नजारों के बीच फोटो बहुत सुंदर आती है, जिस वजह से यह जगह प्री वेडिंग शूट डेस्टिनेशन के लिए फेमस है। ऋषिकेश में प्री वेडिंग शूट उन लोगों के लिए एक शानदार अनुभव हो सकता है जो अपनी यात्रा में अद्भुत यादें जोड़ना चाहते हैं। ऋषिकेश की प्राकृतिक सुंदरता हर कपल को एकजुटता का एहसास कराती है। ऋषिकेश में आप लक्ष्मण झूला, राम झूला, नीम बीच, नमामि गंगे रिजॉर्ट, बीटल्स आश्रम और शिवपुरी जैसी अलग-अलग डेस्टिनेशन को फोटो सूट के लिए चुन सकते हैं। यहां पर किया गया प्री वेडिंग शूट किसी भी कपल को हमेशा याद रहता है।
लैंसडौन…….
उत्तराखंड राज्य में गढ़वाल की पहाड़ियों के बीच स्थित लैंसडौन खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक है। लैंसडाउन एक प्राचीन शहर है जिसे अंग्रेजों द्वारा बसाया गया था। लैंसडाउन का पूरा क्षेत्र सेना के अधीन है और गढ़वाल राइफल का गढ़ भी कहा जाता है। लैंसडौन चारों ओर से बर्फ से ढके पहाड़ों और हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है। लैंसडौन एक हनीमून डेस्टिनेशन ही नहीं बल्कि प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए भी अच्छी जगह है। लैंसडाउन में आपको प्रकृति की सुंदरता के अनुपम नजारे देखने को मिलेगें। लैंसडौन के खूबसूरत स्थलों पर आप प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं और अपने पार्टनर के साथ कुछ खूबसूरत लम्हों को कैमरे में कैद कर सकते हैं। लैंसडाउन में आप टिप-एन-टॉप, भुल्ला ताल, सेंट मैरी चर्च, ताड़केश्वर मंदिर और हिल टॉप व्यू पॉइंट जैसी सुंदर जगहों को फोटोशूट के लिए चुन सकते हैं। लैंसडौन में प्री वेडिंग फोटोशूट एक शानदार अनुभव हो सकता है।
टिहरी झील…….
उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल में स्थित टिहरी झील प्री वेडिंग फोटोशूट करने के लिए एक बेहतरीन लोकेशन बनकर उभर रही है। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए टिहरी झील में कई लोग प्री वेडिंग फोटोशूट करा चुके हैं। 42 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली देश के सबसे ऊंचे टिहरी बांध की विशालकाय टिहरी झील में प्री वेडिंग की फोटो और वीडियो शूट कराने का चलन शुरू हुआ है। कपल यहां आकर बोट और फ्लोटिंग हट्स में फोटो और वीडियो सूट कराते हैं। टिहरी झील के दिलकश नजारों में प्री वेडिंग शूट एक बेहतरीन लोकेशन बनती जा रही है। टिहरी झील का पानी हर वक्त नीला दिखाई देता है, कई कपल्स झील में बोटिंग और झील किनारे चहल कदमी करते हुए अपना फोटो शूट करवाना पसंद करते हैं। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए और प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए टिहरी झील एक शानदार लोकेशन है। प्री वेडिंग शूट के लिए एक बार टिहरी झील का रुख जरूर करें।
कोटद्वार……
‘गढ़वाल का द्वार’ के नाम से प्रसिद्ध कोटद्वार शहर पौड़ी गढ़वाल जिले का एक मैदानी शहर है। 650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कोटद्वार शहर गढ़वाल क्षेत्र का मुख्य मार्ग है। कोटद्वार शहर के निकटतम क्षेत्र पहाड़ी होने के कारण यहां सर्दियों में मौसम अच्छा रहता है। कोटद्वार शहर के आसपास के क्षेत्र प्री वेडिंग शूट के लिए अनुकूल है। यहां आकर आप प्लानिंग के हिसाब से फोटोशूट करा सकते हैं। कोटद्वार शहर का ज्यादा हिस्सा पहाड़ी होने के कारण यहां कुछ जगहें प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए परफेक्ट हैं। कोटद्वार शहर से लगभग 3 किमी की दूरी पर पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र सिद्धबली मंदिर है, जो नदी के तट पर बसा हुआ है।
कोटद्वार शहर से लगभग 13 किमी उत्तर पश्चिम दिशा में मालिनी नदी के तट पर विश्वविख्यात स्थान कण्वाश्रम स्थित है। मालिनी नदी के तट पर बसा, चारो ओर घने जंगलो से घिरा कण्वाश्रम प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए परफेक्ट लोकेशन है। यहां आपको फोटोशूट के लिए अलग-अलग लोकेशन मिल जाएंगी। मानसून सीजन में यह जगह और भी सुंदर हो जाती है।
कोटद्वार से लगभग 25 किमी की दूरी पर स्थित चरेख डांडा आयुर्वेद के जनक महर्षि चरक की कर्मस्थली है, जो प्राचीन समय में महान ऋषि चरक का निवास स्थान हुआ करता था। चरेख डांडा चारों ओर प्रकृति से घिरा हुआ ऊंची पहाड़ियों में स्थित है, जहां के मनोरम दृश्यों के बीच आप अपना प्री वेडिंग फोटोशूट प्लान कर सकते हैं। प्रकृति की गोद में बसा चरेख डांडा फोटो और वीडियो शूट के लिए बेहतरीन लोकेशन बनती जा रही है। कई कपल्स यहां आकर अपना प्री वेडिंग शूट करा चुके हैं। अगर आप भी शादी के पवित्र बंधन में बनने जा रहे हैं और प्री वेडिंग शूट का प्लान कर रहे हैं तो चरेख डांडा जैसी बेहतरीन लोकेशन आपके लिए परफेक्ट जग़ह हो सकती है।