
प्यार शब्द में पूरी सृष्टि समाई हुई है। प्रेम की कोई सीमा नहीं है क्योंकि यह असीम है, अनंत है। वैलेंटाइन डे (Valentine Day) हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है, जिसे लव -वर्ड्स या कपल प्यार के त्योहार के रूप में मनाते हैं। दुनिया के हर कपल को 14 फरवरी का इंतजार रहता है। प्रेम करने वाले इस दिन को अपने तरीके और अंदाज से मनाते हैं। प्यार सांस लेने की प्रक्रिया की तरह है, जब यह होता है तो आप इसको केवल महसूस कर सकते हैं। आइए जानते हैं गढ़वाल का द्वार कहलाने वाले कोटद्वार शहर में कौन-कौन सी जगह हैं, जहां कपल या लव-वर्ड्स अपना वैलेंटाइन मना सकते हैं।
अगर आप अपने प्यार को बरकरार रखना चाहते हैं तो वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के साथ खूबसूरत जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं कोटद्वार में घूमने की शानदार जगह…
Country Side Cafe :- सिद्धबली कालागढ़ रोड स्थित Country Side Cafe जो couples के लिए एक बहुत ही शानदार जगह है। चारों ओर प्रकृति से घिरा हुआ है जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। यहां आपको चाइनीज, इटालियन, फास्ट फूड आसानी से मिलता है।
ऐता चरेख :- कोटद्वार से लगभग 13 किमी की दूरी पर कोटद्वार-दुगड्डा रोड पर चरेख डांडा स्थित है। चारों और प्रकृति से घिरा, ऊंची पहाड़ियों में बसा हुआ यह बहुत ही आकर्षित और रोमांटिक जगह है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ सुकून भरे पल बिता सकते हैं। यहां आपको Charekh Food & Forest, Jusgar Resort & Hotel जैसे रिसोर्ट मिलेंगे, जहां आपको हर चीज आसानी से उपलब्ध हो जायेगी।
लैंसडौन :- लैंसडाउन प्रकृति की गोद में बसा बहुत ही सुंदर और आकर्षक जगहों के लिए जाना जाता है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ ऊंची-नीची पहाड़ियां और खूबसूरत झरनों के बीच क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। यह जगह हनीमून कपल्स के लिए परफेक्ट लोकेशन मानी जाती है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन को और ज्यादा रोमांटिक बना सकते हैं।