कोटद्वार ( Kotdwar )
कोटद्वार उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल मंडल में स्थित पौड़ी जिले का एक मुख्य नगर है जो खोह नदी के तट पर बसा हुआ है। कोटद्वार को गढ़वाल का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। कोटद्वार शहर उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है। कोटद्वार शहर का विकास 1890 में रेल के आगमन से ही […]
कोटद्वार उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल मंडल में स्थित पौड़ी जिले का एक मुख्य नगर है जो खोह नदी के तट पर बसा हुआ है। कोटद्वार को गढ़वाल का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। कोटद्वार शहर उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है। कोटद्वार शहर का विकास 1890 में रेल के आगमन से ही शुरू हो गया था।
कोटद्वार शहर समुद्र सतह से 650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। कोटद्वार में ग्रीष्मकालीन तापमान अक्सर 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, जबकि सर्दियों में तापमान आमतौर पर 4 और 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। मानसून के मौसम में अक्सर भारी और लंबी वर्षा होती है। पास में ही स्थित पहाड़ी क्षेत्रों के कारण सर्दियों में मौसम अच्छा रहता है। पास के पहाड़ी क्षेत्रों में अक्सर सर्दियों में बर्फबारी देखी जाती है।
कोटद्वार शहर के दिल की धड़कन झंडा चौक को कहा जाता है। इसके साथ ही पर्यटकों के लिए सिद्धबली मंदिर कोटद्वार का एक प्रमुख आकर्षण केंद्र है जो खो नदी के तट पर बसा हुआ है। इसके साथ ही कोटद्वार से लगभग 7 किमी की दूरी पर उत्तर पश्चिम दिशा में मालिनी नदी के तट पर विश्वविख्यात स्थान कण्वाश्रम स्थित है, जो कि राजा दुष्यंत और शकुंतला के यशस्वी पुत्र भरत का जन्म स्थान है। ऐसी मान्यता है कि इसी भरत के नाम पर देश का नाम भारत रखा गया है। कोटद्वार शहर से लगभग 11 किमी की दूरी पर लोकप्रिय एवं प्राचीन दुर्गा देवी मंदिर स्थित है। मान्यता है कि इस मंदिर में माँ दुर्गा पहाड़ में प्रकट हुई थी। यह मंदिर कोटद्वार शहर में पूजा करने के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है।
कोटद्वार की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि गंगा तट पर स्थित महान तीर्थ स्थल हरिद्वार यहां से 70 किमी की दूरी और ऋषिकेश से लगभग 90 किमी की दूरी पर स्थित है। विश्वविख्यात कॉर्बेट नेशनल पार्क यहां से 150 किमी की दूरी पर पूर्व की ओर स्थित है। कोटद्वार से लगभग 40 किमी उत्तर पूर्व में प्रमुख पर्यटक स्थल लैंसडौन स्थित है। जहाँ गढ़वाल राइफल्स का रेजिमेंटल सेंटर है।
कोटद्वार से दुगड्डा और लैंसडौन होते हुए पौड़ी तथा श्रीनगर तक पहुंचा जा सकता है, तथा कोटद्वार से देहरादून जाने के लिए उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद शहर से होकर जाना पड़ता है, हालांकि कोटद्वार से नजीबाबाद के बीच गंग नहर के रास्ते भी लोग देहरादून जाते हैं। कोटद्वार से नजीबाबाद की दूरी 25 किमी है। अगर आप कोटद्वार दिल्ली से आते हैं तो गढवाल एक्सप्रेस और मसूरी एक्सप्रेस आपके लिए अच्छा विकल्प है। अगर आप रोडवेज से आना चाहें तो दिल्ली से सीधी बस सेवा कश्मीरी गेट से हर समय उप्लब्ध है।